Donation Box Stolen: Big news from Bilaspur! Three minor girls stole a donation box from a temple and buried it in the soil...captured on CCTV.Donation Box Stolen

बिलासपुर, 18 नवंबर। Donation Box Stolen : बिलासपुर के अशोक नगर स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर में दानपेटी चोरी का मामला सामने आया है। पूरी वारदात मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से कैद हुई, जिसके बाद मंदिर प्रबंधन में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी तत्काल जिम्मेदार लोगों को दी गई।

सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा के दौरान पता चला कि चोरी की इस वारदात को अटल आवास, अशोक नगर में रहने वाली तीन नाबालिग लड़कियों ने अंजाम दिया है। फुटेज में देखा गया कि तीनों नाबालिग दानपेटी के पास पहुंचती हैं और उसे उठाकर मौके से भाग जाती हैं।

मंदिर समिति ने घटना की सूचना सरकंडा थाना पुलिस को दी। जांच के दौरान पुलिस ने पता लगाया कि चोरी के बाद नाबालिगों ने दानपेटी को गणपति हॉस्पिटल के पीछे स्थित खेत में गड्ढा खोदकर छिपा दिया था।

पुलिस और परिजनों की मौजूदगी में तीनों लड़कियों से पूछताछ की गई। परिवार और समाज के सामने अपनी गलती स्वीकार करने के बाद परिजनों ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और भरोसा दिलाया कि ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी।
नाबालिग होने के कारण पुलिस ने मामले को संवेदनशील मानते हुए उन्हें किसी कड़ी कानूनी कार्रवाई से फिलहाल मुक्त रखा है। तीनों को समझाइश देकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

About The Author

You missed