रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी में प्रशिक्षणरत उप पुलिस अधीक्षक (नवम सत्र) एवं उप निरीक्षक परिवहन, दूरसंचार (द्वितीय सत्र) के दीक्षांत परेड समारोह में शामिल हुए। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और दीक्षांत परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, विधायक मोहन मरकाम और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शारदा वर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। दीक्षांत परेड समारोह में पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।

About The Author