
कोरिया. 04 मार्च। Korea District : उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान 23 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इस अभियान की तैयारियों को लेकर कलेक्टर चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
महापरीक्षा अभियान की तैयारियां
बैठक में जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार, अभियान के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। जिला परियोजना अधिकारी को राज्य साक्षरता मिशन के निर्देशों का विकासखंडों तक प्रचार-प्रसार, नामांकन, पंजीकरण, डाटा कम्प्यूटरीकरण और परीक्षा की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा गया है। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ग्राम सचिवों की बैठक आयोजित कर परीक्षा केंद्रों पर सुविधाएं उपलब्ध कराने और प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है।विकासखंड शिक्षा अधिकारी/नोडल अधिकारी को परीक्षा संचालन, मूल्यांकन और परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न पत्रों की सुरक्षित पहुंच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। संकुल प्राचार्यों और समन्वयकों को परीक्षा केंद्रों पर समन्वय, उत्तर पुस्तिकाओं की जांच और डाटा एंट्री में सहयोग करने का कार्य सौंपा गया है।
परीक्षा केंद्रों पर सुविधाएं होंगी सुनिश्चित
कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने निर्देश दिए कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और फर्नीचर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही, महापरीक्षा अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए दीवारों पर नारा लेखन और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
जनभागीदारी से अभियान को सफल बनाने की अपील
जिला प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों से सामूहिक प्रयासों से इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया है, ताकि अधिक से अधिक शिक्षार्थी लाभान्वित हो सकें और साक्षरता दर में वृद्धि हो।