हर मोर्चे पर हालात बेहतर: कोरोना संक्रमण दर दस फीसद से नीचे, 21 दिन बाद सबसे कम 3,511 मौतें

नई दिल्ली, 26 मई। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में संक्रमण दर 10 फीसद से नीचे आ गई है। इस महीने इसमें 11 फीसद से ज्यादा कमी आई है। कोरोना संक्रमण के हर मोर्चे पर हालात बेहतर हो रहे हैं। लगातार 12 दिनों से नए मामलों से ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं। 21 दिन बाद सबसे कम मौतें भी हुई हैं।
25 दिनों में कोरोना संक्रमण दर में 11.12 फीसद की गिरावट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना संक्रमण दर घटकर 9.54 फीसद हो गई है। पहली मई को यह 20.66 फीसद थी। इस तरह मई के 25 दिनों में संक्रमण दर में 11.12 फीसद की गिरावट आई है।
एक दिन में कोरोना के 1,96,427 नए मामले, संक्रमण के चलते 3,511 लोगों की मौत
इस दौरान 1,96,427 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले 14 अप्रैल को दो लाख से कम (1,84,372) मामले पाए गए थे। कोरोना संक्रमण के चलते 3,511 और लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही अब तक सामने आ चुके कुल संक्रमितों की संख्या दो करोड़ 69 लाख 48 हजार से ज्यादा हो गई है।
कोरोना से अब तक 3,07,231 लोगों की मौत
इनमें से दो करोड़ 40 लाख 54 हजार से ज्यादा मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और 3,07,231 लोगों की अब तक जान भी जा चुकी है।
मरीजों के उबरने की दर बढ़कर 89.26 फीसद हो गई
मरीजों के उबरने की दर बढ़कर 89.26 फीसद हो गई है और मृत्युदर 1.14 फीसद पर बनी हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 25,86,782 हो गई है जो कुल संक्रमितों का 9.60 फीसद है।
सोमवार को 20.58 लाख कोरोना टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए सोमवार को देश भर में 20,58,112 नमूनों की जांच की गई। इनको मिलाकर अब तक कुल 33 करोड़ 25 लाख 94 हजार से अधिक नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।