Board Exam में 10% ग्रोथ को बनाए रखने शिक्षा सचिव का मंत्र…! गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उच्च नैतिकता पर जोर

रायपुर, 18 नवम्बर। Board Exam : स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने कहा कि शिक्षक केवल पढ़ाते ही नहीं बल्कि बच्चों को आदर्श नागरिक बनाने की जिम्मेदारी निभाते हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शिक्षक उत्कृष्ट आचरण और उच्च नैतिकता का उदाहरण प्रस्तुत करें। बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा और लापरवाही या अनैतिक गतिविधियों में शामिल शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई भी होगी।

बोर्ड परीक्षा परिणाम में 10% वृद्धि बनाए रखने के निर्देश

बलौदाबाजार जिले के प्रवास के दौरान जिला ऑडिटोरियम में आयोजित प्राचार्यों की बैठक में उन्होंने बोर्ड परीक्षा तैयारी की विस्तृत समीक्षा की। परदेशी ने पिछले वर्ष प्राप्त हुए 10 प्रतिशत परिणाम सुधार को इस वर्ष भी बनाए रखने हेतु सामूहिक प्रयास करने के निर्देश दिए।

उत्तर लिखने की प्रैक्टिस कराएं

उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे परिणाम के लिए छात्रों को, पिछले प्रश्न पत्रों और प्रश्न बैंक से नियमित रूप से उत्तर लिखने की प्रैक्टिस कराई जाए।

मध्याह्न भोजन और अपार आईडी की कड़ी मॉनिटरिंग

सचिव ने अपार आईडी की अनिवार्यता पर जोर देते हुए सभी छात्रों की आईडी जल्द से जल्द तैयार करने के निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की नियमित जांच करने को कहा ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन मिल सके।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, संयुक्त संचालक संजीव श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. संजय गुहे, सहायक संचालक तथा जिले के प्राचार्य बड़ी संख्या (Board Exam) में उपस्थित थे।

CGBSE 2nd Main Exam : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी द्वितीय मुख्य परीक्षा का आयोजन

रायपुर, 24 जुलाई। CGBSE 2nd Main Exam : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूल की द्वितीय मुख्य परीक्षा 23 जुलाई 2024 से 12 अगस्त 2024 तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के सुचारू संचालन और नकल प्रकरणों पर अंकुश लगाने हेतु राज्य स्तर पर एक ऑनलाइन प्रशिक्षण उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता माशिमं की अध्यक्ष रेणु जी. पिल्ले और सचिव पुष्पा साहू ने की। कार्यक्रम में राज्य के उड़नदस्ता टीम के सदस्य और जिला शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण में निरीक्षण दल को निर्देशित किया गया कि उनका मुख्य उद्देश्य अनुचित साधनों की रोकथाम, परीक्षा संचालन नियमों का पालन और संवेदनशील केंद्रों पर सतत निगरानी रखना है।

निरीक्षण दल को यह भी निर्देश दिया गया कि एक केंद्र पर एक ही समय में एक से अधिक निरीक्षण दल न हों और निरीक्षण के दौरान परीक्षार्थियों में भय का वातावरण न उत्पन्न हो। परीक्षा केंद्रों पर अनावश्यक रूप से न बैठें और ऊंची आवाज में वार्तालाप न करें जैसे महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए।

अध्यक्ष रेणु जी. पिल्ले ने समस्त निरीक्षणकर्ताओं से अपेक्षा की कि नकल पर अंकुश लगाना उनकी जिम्मेदारी है और इसे सजगता से लिया जाना चाहिए। उन्होंने निरीक्षण प्रपत्र को सावधानीपूर्वक और पूर्ण रूप से भरने के निर्देश भी दिए। परीक्षा केंद्र निरीक्षण के दौरान, सचिव पुष्पा साहू ने कुछ केंद्रों में कुछ कमियाँ पाईं और उन पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने चेतावनी दी कि परीक्षा का संचालन नियमानुसार किया जाना चाहिए।

CG Open School Exam : छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की परीक्षाएं वर्ष में तीन बार आयोजित होगी

रायपुर, 12 जून। CG Open School Exam : छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी की मुख्य/ अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन बार आयोजित होगी। प्रथम परीक्षा माह अप्रैल में, द्वितीय परीक्षा माह अगस्त में एवं तृतीय परीक्षा माह नवम्बर में आयोजित की जाएगी। वर्ष 2024 प्रथम परीक्षा माह अप्रैल की भांति द्वितीय परीक्षा एवं तृतीय परीक्षा में सामान्य, क्रेडिट, आर.टी.डी एवं अवसर के परीक्षार्थी नियमानुसार सम्मिलित हो सकते है।

राज्य ओपन स्कूल के अधिकारियों ने बताया कि अगस्त 2024 में आयोजित होने वाली द्वितीय परीक्षा हेतु सामान्य शुल्क के साथ प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जून 2024 तक तथा 01 जुलाई से 05 जुलाई 2024 तक विलंब शुल्क के साथ अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

इसी प्रकार नवम्बर 2024 में आयोजित होने वाली तृतीय परीक्षा हेतु सामान्य शुल्क के साथ 01 सितम्बर 2024 से 05 अक्टूबर 2024 तक तथा 06 अक्टूबर 2024 से 10 अक्टूबर 2024 तक विलंब शुल्क के साथ प्रवेश की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

MP Exam Result : कक्षा 5वीं-8वीं बोर्ड पैटर्न परीक्षा परिणाम 23 अप्रैल को…लिंक पर देखा जा सकेगा परीक्षा परिणाम

भोपाल, 22 अप्रैल। MP Exam Result : प्रदेश में कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड पैटर्न परीक्षा परिणाम 23 अप्रैल मंगलवार को प्रात: 11:30 बजे घोषित किया जा रहा है। परीक्षा परिणाम की घोषणा भोपाल के अरेरा हिल्स स्थित स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा केन्द्र सभागार में की जायेगी। बोर्ड पैटर्न परीक्षा में करीब 24 लाख बच्चे शामिल हुए थे। इनमें कक्षा-5 के 12 लाख 35 हजार के करीब और कक्षा-8 के 11 लाख 37 हजार के करीब बच्चे शामिल हैं।

प्रारंभिक स्तर पर बोर्ड पैटर्न परीक्षा आयोजित करने वाला मध्यप्रदेश देशभर में अग्रणी राज्य के रूप में पहचाना जाता है। परीक्षा परिणाम दोपहर 12:30 बजे से वेबसाइट  https://www.rskmp.in/BoardExam/Result24/StudentResult.aspx  पर देखा जा सकेगा।