बिलासपुर, 25 अक्टूबर। Accident on Diwali : दिवाली की रात जहां चारों ओर खुशियों का माहौल था, वहीं बिलासपुर की 9 साल की मासूम काव्या के परिवार के लिए यह रात एक भयानक सपने में बदल गई। पूजा के दौरान खेलते हुए वह ऐसी जगह गिरी कि पूजा की घंटी का ऊपरी हिस्सा उसकी बाईं आंख से होते हुए सीधे दिमाग में घुस गया। मामला इतना जटिल था कि डॉक्टरों ने भी इसे एक अत्यंत जोखिम भरा केस बताया, लेकिन रायपुर के डीकेएस अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने घंटों की मेहनत के बाद बच्ची को नई ज़िंदगी दे दी।
बिलासपुर निवासी दीपक सिंह की बेटी काव्या दिवाली की पूजा के दौरान खेलते हुए अचानक गिर गई। गिरते ही पूजा की घंटी का हैंडल उसकी आंख में जा घुसा। परिजनों ने तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए सिम्स, बिलासपुर भेजा गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को तत्काल रायपुर के सरकारी अस्पताल डीकेएस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल रेफर किया गया।
डॉक्टरों की तत्परता और टीम वर्क
डीकेएस अस्पताल में इमरजेंसी कॉल आते ही डॉक्टरों की टीम तुरंत सक्रिय हो गई। डॉ. शिप्रा और उप अधीक्षक डॉ. हेमंत शर्मा ने पूरी टीम को बुलाया। ऑपरेशन का नेतृत्व डॉ. नमन चंद्राकर और डॉ. देवश्री ने किया, जबकि आंख की मरम्मत (Eye Repair) का जिम्मा डॉ. प्रांजल मिश्रा ने संभाला।
सीटी स्कैन में पता चला कि घंटी का हैंडल लगभग 4 से 5 सेंटीमीटर तक दिमाग के ऊतकों में धंसा हुआ था और ऑर्बिट (आंख की हड्डी) को पार कर चुका था। स्थिति गंभीर थी और ज़रा सी गलती जानलेवा हो सकती थी।
4 घंटे चली नाजुक सर्जरी
टीम ने तय किया कि ऑपरेशन दूरबीन (Endoscopic) तकनीक से किया जाएगा ताकि दिमाग के ऊत्तकों को कम से कम नुकसान पहुंचे। सुप्राऑर्बिटल (भौंह के ऊपर) स्थान से सर्जिकल एक्सेस लिया गया और एंडोस्कोप की मदद से घंटी का धंसा हुआ हिस्सा धीरे-धीरे बाहर निकाला गया। करीब चार घंटे चली इस जटिल सर्जरी के बाद जब घंटी का हैंडल सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया, तो ऑपरेशन थिएटर में मौजूद सभी डॉक्टरों ने राहत की सांस ली।
सफल सर्जरी, चमत्कार जैसा परिणाम
पोस्ट-ऑपरेशन जांच में जब काव्या ने दोनों आंखों से साफ देखा और मुस्कुराई, तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं था। डॉक्टरों के अनुसार, घंटी इतनी गहराई तक पहुंचने के बावजूद काव्या के ब्लड वेसल्स और नर्व्स को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, और न ही उसे पैरालिसिस या मिर्गी के दौरे जैसी कोई जटिलता हुई।
डॉ. शिप्रा और उनकी टीम ने बताया कि यह सर्जरी (Diwali Accident) न सिर्फ तकनीकी रूप से कठिन थी, बल्कि भावनात्मक रूप से भी बेहद चुनौतीपूर्ण रही। दिवाली की रात कई डॉक्टर छुट्टी पर थे, लेकिन बच्ची की जान बचाने के लिए सभी तुरंत अस्पताल पहुंचे।
रायपुर, 25 अक्टूबर। CM Vishnu : पंडवानी एक ऐसी विधा है, जिसके माध्यम से छत्तीसगढ़ को पूरी दुनिया में पहचान मिली है। हमारे पंडवानी कलाकारों ने न्यूयॉर्क, पेरिस और लंदन तक महाभारत की कथाओं पर आधारित प्रस्तुतियों से लोगों को मंत्रमुग्ध किया है। उन्होंने अपनी कला के माध्यम से न केवल छत्तीसगढ़ की परंपरा को जीवित रखा है, बल्कि भारतीय संस्कृति की आत्मा को वैश्विक मंचों तक पहुँचाया है। पंडवानी आज हमारी लोक चेतना, नारी सशक्तिकरण और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक बन चुकी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अंतर्राष्ट्रीय कलाकार दिवस के अवसर पर दुर्ग जिले के ग्राम मेड़ेसरा में आयोजित पंडवानी महासम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही।
छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति विभाग रायपुर के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं अहिवारा विधायक श्री डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर, साजा विधायक श्री ईश्वर साहू, राज्य तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष श्री जितेंद्र साहू, पूर्व मंत्री श्रीमती रमशीला साहू एवं श्री जागेश्वर साहू, पूर्व विधायक श्री लाभचंद बाफना एवं डॉ. दयाराम साहू, जिला पंचायत दुर्ग की अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे तथा दुर्ग नगर निगम की महापौर श्रीमती अलका बाघमार भी उपस्थित थीं।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि आज मुझे पंडवानी के पुरोधा स्वर्गीय झाड़ूराम देवांगन जी की स्मृति भी हो रही है। जब वे हाथ में तंबूरा लेकर प्रस्तुति देते थे, तो दर्शक मंत्रमुग्ध हो जाते थे। पंडवानी गायन में महिला कलाकारों की विशेष सफलता उल्लेखनीय रही है। मुझे स्वर्गीय लक्ष्मी बंजारे जी का भी स्मरण हो रहा है। यह छत्तीसगढ़ का सौभाग्य है कि हमारी धरती पर तीजन बाई जैसी विभूति हुईं, जिन्हें पद्मश्री, पद्मभूषण और पद्मविभूषण तीनों सम्मान प्राप्त हुए हैं। जब वे तंबूरा लेकर आलाप भरती हैं, तो ऐसा लगता है मानो आकाश के देवी-देवता भी उन्हें सुन रहे हों।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि मैंने अनेक अवसरों पर तीजन बाई जी की पंडवानी सुनी है। श्याम बेनेगल की भारत एक खोज में उनका पंडवानी गायन दृश्य मन को आनंद और उत्सुकता से भर देता है। पद्मश्री डॉ. उषा बारले जी हमारे बीच उपस्थित हैं, जिन्होंने अपने अद्भुत पंडवानी गायन से सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि पंडवानी हमारी अमूल्य धरोहर है। आज इस महासम्मेलन के आयोजन के माध्यम से आप सभी ने इस धरोहर को सहेजने और आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाने का अत्यंत सराहनीय कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि हम लोगों ने बचपन में रामलीला मंडलियों के माध्यम से रामायण की कथाएं और पंडवानी के माध्यम से महाभारत की कथाएं सुनीं। पीढ़ी दर पीढ़ी इन लोककलाकारों ने रामायण और महाभारत जैसी महान कथाओं को जन-जन तक पहुँचाया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडवानी गायन इस मायने में भी अद्वितीय है कि इसमें स्त्री-पुरुष का कोई भेद नहीं है। तीजन बाई और डॉ. उषा बारले जैसी कलाकारों ने अपनी प्रतिभा से यह साबित किया है कि यह विधा महिलाओं के कौशल और संवेदनशीलता की प्रतीक है। पंडवानी गायन के माध्यम से छत्तीसगढ़ की सामाजिक तासीर भी झलकती है – यहां मातृशक्ति की भागीदारी कला के क्षेत्र में भी अग्रणी है और उन्हें सदैव प्रोत्साहित किया जाता है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सरगुजा से लेकर बस्तर तक हर क्षेत्र की अपनी विशिष्ट संस्कृति है। हमारी सरकार छत्तीसगढ़ी लोककला और संस्कृति को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। कलाकारों की पेंशन राशि में वृद्धि की गई है और अवसरों की संख्या भी बढ़ाई गई है। चित्रोत्पला फिल्म सिटी की स्थापना का निर्णय लेकर हमने छत्तीसगढ़ी सिनेमा को सशक्त बनाने का प्रयास किया है।
उन्होंने कहा कि जब अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया था, तब उनके मन में विकास के साथ-साथ संस्कृति को सहेजने की भी गहरी मंशा थी। आज जब ऐसा सुंदर आयोजन देखता हूं, तो मन को सुकून मिलता है कि अटल जी की मंशा पूर्ण हुई है। उन्होंने बताया कि 1 नवंबर को प्रदेश की रजत जयंती मनाई जाएगी, जो हमारी लोकसंस्कृति का महोत्सव होगा। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का भी आगमन होगा। मुख्यमंत्री ने सभी से आग्रह किया कि वे राज्योत्सव में सम्मिलित होकर छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाएं।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि शिक्षा विभाग शीघ्र ही 5000 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करेगा। इन पदों की पूर्ति से ग्रामीण एवं आदिवासी अंचलों में शिक्षकों की कमी काफी हद तक दूर होगी, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता और निरंतरता में उल्लेखनीय सुधार होगा।
मुख्यमंत्री श्री साय ने नागरिक कल्याण महाविद्यालय नंदिनी में स्नातकोत्तर कक्षाएं प्रारंभ करने, अछोटी में बीएड महाविद्यालय खोलने, मेड़ेसरा को आदर्श ग्राम बनाने, समुदायिक भवन हेतु 20 लाख रुपये और क्षेत्र के सभी पंचायतों में सीसी रोड निर्माण की घोषणा की।
कार्यक्रम के अध्यक्ष उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में अंतर्राष्ट्रीय कलाकार दिवस के अवसर पर सभी पंडवानी कलाकारों का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ कला और संस्कृति के लिए देश और दुनिया में विशिष्ट पहचान रखता है। यह कलाकारों से परिपूर्ण राज्य है। उन्होंने 1 नवंबर को राज्योत्सव में सभी को रायपुर आमंत्रित किया।
कार्यक्रम की संयोजक पद्मश्री डॉ. उषा बारले ने स्वागत उद्बोधन देते हुए अंतर्राष्ट्रीय कलाकार दिवस और पंडवानी महासम्मेलन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री साय सहित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, संभाग आयुक्त श्री एस.एन. राठौर, आईजी श्री आर.जी. गर्ग, कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह, एसएसपी श्री विजय अग्रवाल सहित अन्य अधिकारीगण, पंडवानी के लोककलाकार तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
अलीगढ़, 25 अक्टूबर। Illegal Liquor Smuggling : बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शराब की तस्करी रोकने के लिए यूपी पुलिस सतर्क हो गई है। पुलिस ने मकसद से ले जाई जा रही 387 पेटी शराब से लदी एक कैंटर को पकड़ा है। मौके से चालक फरार हो गया। बरामद शराब गैर प्रांत की थी और इसकी कीमत लगभग 25–30 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
बन्नादेवी थाना पुलिस ने क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग नगर व देहात के साथ मिलकर यह कार्रवाई की। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि शुक्रवार तड़के पुलिस टीम को सूचना मिली कि दिल्ली की ओर से एक कैंटर बिहार चुनाव में इस्तेमाल के लिए शराब ले जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तहसील तिराहे पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।
चालक फरार
सूत मील चौराहे से आते कैंटर को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक जीटी रोड पर गाड़ी छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया। इसके अंदर 387 पेटी अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद हुई।
पुलिस ने शराब को कब्जे में ले लिया और अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। सीओ कमलेश कुमार ने बताया कि कैंटर झज्जर से बिहार जा रहा था और इसमें पहले भी लंबित चालान थे। चालक और उसके नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
जांजगीर-चांपा, 25 अक्टूबर। PM Kisan Samman Nidhi : जांजगीर-चांपा के बम्हनीह डीह ब्लॉक में कृषि विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर नितेश किशोर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह किसानों से पीएम किसान सम्मान निधि की KYC पूरी करने के नाम पर अवैध पैसा लेते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में दिखाया गया है कि नितेश किशोर ने किसान से 4,000 रुपए वसूले, जबकि उन्होंने 7,000 रुपए की मांग की थी। वीडियो में यह भी स्पष्ट है कि ऑपरेटर अधिकारी को भी पैसा देने की बात कर रहा है।
बम्हनीह डीह ब्लॉक क्षेत्र के किसानों ने इस मामले में अपनी भारी नाराजगी व्यक्त की है और कहा कि वे कंप्यूटर ऑपरेटर की इस गैरकानूनी हरकत से त्रस्त और परेशान हैं।
स्थानीय प्रशासन और कृषि विभाग की ओर से अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वायरल वीडियो के बाद विभागीय कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
रायपुर, 25 अक्टूबर। Raipur Nagar Nigam : भारत सरकार गृह मंत्रालय, जनगणना निदेशालय के आदेशानुसार रायपुर नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 10 के डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड (वार्ड क्रमांक 52) को छत्तीसगढ़ राज्य के नगरीय क्षेत्रों में ‘प्री-टेस्ट जनगणना पूर्व परीक्षण’ के लिए चयनित किया गया है। इस क्रम में रायपुर नगर निगम जोन 10 द्वारा भवन संख्या निर्धारण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
निगम आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर जोन 10 के राजस्व विभाग और नगर निवेश विभाग की टीम ने मिलकर वार्ड क्रमांक 52 क्षेत्र अंतर्गत स्थित सभी लगभग 8000 जनगणना भवनों में भवन संख्या डालने का कार्य पूर्ण किया। अब प्रत्येक 180 से 200 भवनों पर एक प्रगणक ब्लॉक तैयार करने की प्रक्रिया तेजी से जारी है।
जनगणना निदेशालय अधिकारियों ने किया निरीक्षण
आज जनगणना निदेशालय के अधिकारी प्रदीप साव, हीरेन्द्र सिंहा और दीपक कुशवाहा ने रायपुर नगर निगम जोन 10 कार्यालय पहुंचकर जनगणना कार्य की प्रगति का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जोन कमिश्नर विवेकानंद दुबे, नोडल अधिकारी एवं सहायक अभियंता योगेश यदु, तथा सहायक नोडल अधिकारी एवं जोन सहायक राजस्व अधिकारी गौरीशंकर साहू उपस्थित रहे।
निर्धारित समयसीमा में शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने नगर निगम की टीम द्वारा किए जा रहे कार्य की गहन समीक्षा की और प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि भारत सरकार गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप यह समस्त कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाए।
जनगणना निदेशालय के अधिकारियों ने कहा कि रायपुर नगर निगम (Raipur Municipal Corporation) जोन 10 द्वारा प्री-टेस्ट जनगणना कार्य में दिखाई जा रही संगठित टीमवर्क और समयबद्धता अन्य नगरीय निकायों के लिए उदाहरण प्रस्तुत करती है।
मुख्य बिंदु
समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश।
वार्ड 52 में सभी 8000 भवनों की संख्या निर्धारण पूर्ण।
प्रत्येक 180–200 भवनों में एक प्रगणक ब्लॉक बनाने का कार्य जारी।
जनगणना निदेशालय टीम द्वारा निरीक्षण और प्रगति समीक्षा।
कुरनूल, 25 अक्टूबर। Kaveri Travels : आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में शुक्रवार सुबह हुए भीषण बस हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया है। हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही कावेरी ट्रैवल्स की बस में आग लगने से 20 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से झुलस गए।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस में परिवहन नियमों का खुला उल्लंघन किया गया था। बस के अंदर यात्रियों के साथ 234 स्मार्टफोन का पार्सल रखा गया था, जिनकी कीमत लगभग 46 लाख रुपये बताई जा रही है। फोरेंसिक जांच दल के अनुसार, इन्हीं स्मार्टफोन की लिथियम-आयन बैटरियों के फटने से आग लगी, जो पलभर में भयावह रूप ले गई।
स्मार्टफोन ब्लास्ट बना हादसे का कारण
रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद के व्यापारी मंगनाथ द्वारा भेजे गए ये फोन बेंगलुरु की एक ई-कॉमर्स कंपनी के लिए पार्सल किए गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने से पहले फोन की बैटरियों के फटने जैसी आवाजें सुनाई दीं। देखते ही देखते पूरी बस लपटों में घिर गई।
AC और ईंधन सिस्टम में भी विस्फोट
आंध्र प्रदेश अग्निशमन सेवा विभाग के महानिदेशक पी. वेंकटरमन ने बताया कि बस के एयर कंडीशनिंग सिस्टम की बैटरियां भी फट गईं, जिससे आग की तीव्रता और बढ़ गई। उन्होंने कहा कि शुरुआती आग का कारण ईंधन रिसाव और घर्षण से पैदा हुई चिंगारी हो सकता है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय एक बाइक बस के नीचे फंस गई थी, जिससे पेट्रोल रिसाव हुआ और आग फैल गई।
बस की संरचना ने बढ़ाई दुर्घटना की भयावहता
डीजी वेंकटरमन के अनुसार, बस के निर्माण में लोहे की जगह हल्के एल्युमीनियम शीट का उपयोग किया गया था, जिससे वाहन का वजन तो कम हुआ, लेकिन आपात स्थिति में यह घातक साबित हुआ। तेज़ तापमान के कारण एल्युमीनियम की शीटें पिघल गईं और यात्रियों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला।
नियम उल्लंघन पर सवाल
घटना के बाद पुलिस और फायर डिपार्टमेंट ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिवहन विभाग यह जांच कर रहा है कि क्या बस में माल ढोने की अनुमति (Kaveri Travels) थी या नहीं। प्रारंभिक रिपोर्ट में सामने आया है कि कंपनी ने सुरक्षा मानकों की कई गंभीर अनदेखियां की थीं।
रायपुर, 25 अक्टूबर। First ISO Cold Chain Point : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज हुई है। सरगुजा संभाग का पहला ISO प्रमाणित कोल्ड चेन प्वाइंट बनने का गौरव अब मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) खड़गवां ने हासिल किया है।
यह उपलब्धि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के गृह ग्राम खड़गवां में उनके सतत प्रयासों, दिशा-निर्देशों और दूरदृष्टि के परिणामस्वरूप संभव हुई है। इस सफलता के पीछे सीएमएचओ डॉ. अविनाश खरे के कुशल मार्गदर्शन और स्वास्थ्य विभाग की समर्पित टीम की अथक मेहनत का अहम योगदान रहा।
गुणवत्ता प्रबंधन और उत्कृष्टता का प्रतीक
कोल्ड चेन प्वाइंट खड़गवां को गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली की सभी आवश्यकताओं के पूर्ण अनुपालन में पाया गया है, जिसके चलते इसे ISO सर्टिफिकेशन प्रदान किया गया है। यह प्रमाणपत्र स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट प्रबंधन, पारदर्शिता और दक्षता का प्रतीक माना जा रहा है।
इस प्रमाणन के साथ खड़गवां सीएचसी ने टीकों और रसद के सुरक्षित, वैज्ञानिक और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) मानकों के अनुरूप भंडारण की नई मिसाल कायम की है। यहाँ सभी टीके CFC मुक्त और WHO प्रमाणित CCE तिथि वाले उपकरणों में अनुशंसित तापमान पर सुरक्षित रखे जाते हैं।
डिजिटल और पारदर्शी प्रणाली से हुआ बेहतर प्रबंधन
यहां eVIN (Electronic Vaccine Intelligence Network) प्रणाली के माध्यम से सभी टीकों और रसद का रियल टाइम ऑनलाइन स्टॉक अपडेट किया जाता है, जिससे पारदर्शिता और दक्षता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
दिन में दो बार तापमान दर्ज कर टीकों की प्रभावकारिता सुनिश्चित की जाती है। साथ ही वेब-आधारित डेटा लॉगर प्रणाली से उच्चस्तरीय निगरानी भी की जा रही है।
टीकों की आपूर्ति में FIFO (First In First Out) और EEFO (Earliest Expiry First Out) दिशानिर्देशों का पालन कर शून्य अपव्यय (Zero Wastage) सुनिश्चित किया जा रहा है। साथ ही, आवश्यकतानुसार VVM (Vaccine Vial Monitor) आधारित आपूर्ति प्रणाली भी लागू की गई है।
मॉडल स्वास्थ्य संस्थान के रूप में उभरता खड़गवां
कोल्ड चेन प्वाइंट में एक अलग ICE Pack Conditioning Area, निर्बाध बिजली आपूर्ति व्यवस्था, और उचित रैंकिंग सिस्टम वाला सूखा भंडारण क्षेत्र उपलब्ध है। यहाँ प्रशिक्षित व दक्ष मानव संसाधन की उपलब्धता ने इसे सरगुजा संभाग का मॉडल स्वास्थ्य संस्थान बना दिया है।
इसके अतिरिक्त, NCCMIS सॉफ्टवेयर के माध्यम से उपकरणों का सटीक प्रबंधन किया जा रहा है। साथ ही टीकाकरण अपशिष्ट निपटान प्रणाली को भी वैज्ञानिक और पर्यावरण हितैषी तरीके से लागू किया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने जताया गर्व
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल खड़गवां के लिए गौरव की बात है, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य तंत्र के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य है कि हर स्वास्थ्य संस्था गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी और तकनीकी रूप से सक्षम बने ताकि हर नागरिक तक सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच सकें।
बीजापुर, 25 अक्टूबर। Coward Naxalites : जिले के उसूर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात माओवादियों ने दो ग्रामीणों की धारदार हथियारों से हत्या कर दी। घटना ग्राम नेलाकांकेर की है, जहाँ रवि कटटम (25) पुत्र कन्ना और तिरूपति सोढी (38) पुत्र नरसा को माओवादियों ने मार डाला।
घटना की सूचना मिलते ही थाना उसूर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और पूरे क्षेत्र में सघन सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की पुष्टि की जा रही है और आसपास के गांवों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
उल्लेखनीय है कि राज्य के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा शुक्रवार को बीजापुर प्रवास पर थे। उनके लौटने के बाद ही माओवादियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
विशेषज्ञों का कहना है कि जबकि कई माओवादी आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौट रहे हैं, वहीं संगठन इस तरह की हिंसक घटनाओं के जरिए ग्रामीणों में डर और अपनी उपस्थिति कायम रखने की कोशिश कर रहा है। इस वर्ष अब तक बस्तर अंचल में माओवादियों द्वारा 37 से अधिक ग्रामीणों की हत्या की जा चुकी है।
सुरक्षा बलों ने ताजा घटना के बाद सर्चिंग और माओवादी विरोधी अभियान और तेज कर दिया है। क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है।
बलौदाबाजार, 25 अक्टूबर। Young Man Burnt Alive : रायपुर ज़िले के बलौदाबाजार क्षेत्र के ग्राम चारोटी में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहाँ 25 वर्षीय युवती को जिंदा जलाने का मामला प्रकाश में आया है।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने युवती को खेत के खलिहान में रखे पैरा (भूसे) में आग लगाकर जिंदा जला दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने धुआं उठता देखा तो पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक इस घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने बताया कि घटना की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भय और आक्रोश का माहौल है।
रायपुर, 25 अक्टूबर। Woman Suicide : रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में नवविवाहिता की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ससुराल पक्ष के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मृतका ने आत्महत्या से पूर्व बनाए गए वीडियो संदेश में अपने पति, सास, ससुर और देवर पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए थे।
दरअसल, 21 अक्टूबर को थाना डीडी नगर में सूचना प्राप्त हुई कि, नवविवाहिता मंजूषा गोस्वामी ने अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर पहले अपने हाथ को काटने का प्रयास किया और बाद में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग इंटीमेशन दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेंद सिंह (उप पुलिस महानिरीक्षक रायपुर) को दी गई। निर्देशानुसार तत्काल जांच प्रारंभ की गई और कार्यपालिक दंडाधिकारी की उपस्थिति में पंचनामा की कार्यवाही की गई।
वीडियो के आधार पर कार्रवाई
जांच के दौरान मृतका द्वारा आत्महत्या से पूर्व बनाए गए वीडियो में ससुराल पक्ष द्वारा मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना की बात सामने आई। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने सास, ससुर, पति और देवर के विरुद्ध दहेज हत्या (धारा 304B भा.दं.सं.) का अपराध पंजीबद्ध किया।
गिरफ्तार आरोपी में पूर्वेन्द पुरी गोस्वामी, पिता विजय पूरी गोस्वामी उम्र 34 वर्ष, अभिषेक पूरी गोस्वामी पिता विजय गोस्वामी, उम्र 31 वर्ष, पुष्पलता गोस्वामी, पति विजय गोस्वामी उम्र 53 वर्ष और विजय गोस्वामी, पिता श्याम सुंदर गोस्वामी उम्र 61 वर्ष है। ये सभी आरोपी चंगोराभाटा, रायपुर के निवासी हैं।
पुलिस की तत्पर कार्रवाई
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) दौलत राम पोर्ते के मार्गदर्शन में, सीएसपी पुरानी बस्ती राजेश देवांगन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच की। तकनीकी साक्ष्यों, मृतका के वीडियो बयान और परिजनों के बयान के आधार पर ससुराल पक्ष के चारों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों की संलिप्तता पाए जाने पर सभी को विधिसम्मत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।